गुमला, अक्टूबर 7 -- कामडारा। स्टेट हाइवे पर गाड़ा ढ़ाबा के पास सोमवार को एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली वाले गड्डे में गिर गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक सुजीत कुल्लू, जो कोचेडेगा गांव का निवासी है, अपनी पल्सर बाइक को ड्राइव करते हुए खूंटी जा रहा था।घटना के समय बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बाईं ओर गड्डे में जा घुसी। आस पास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत मदद की और 108 एंबुलेंस के माध्यम से युवक को रेफरल अस्पताल कोनबीर में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...