गुमला, नवम्बर 8 -- कामडारा, प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सीएचसी कामडारा क्षेत्र के हेल्थ सब सेंटर गरई में गुरुवार रात्रि को नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड सदस्य मोनिका टोप्पो ने रक्त पट देकर किया। इससे पूर्व पिरामल फाउंडेशन ने गांव में रात्रि चौपाल आयोजित कर प्रोजेक्टर प्रस्तुति और संवाद सत्रों के माध्यम से ग्रामीणों को फाइलेरिया के कारण,लक्षण, बचाव और दवा सेवन के महत्व की जानकारी दी। अभियान में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील खलखो के दिशा-निर्देशन में एलटी सपना कुमारी, एमपीडब्ल्यू तेजप्रताप उरांव, वीरेंद्र भगत, एएनएम सुचिता खलखो, डेंटल असिस्टेंट विशाल कुमार सहित पूरी स्वास्थ्य टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, जनप्रतिनिधियों, सहिया नेटवर्क और पिरामल फाउंडेशन के सं...