गुमला, मई 22 -- कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोन्सा पंचायत भवन में बुधवार को प्रॉस्पर योजना के तहत प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन मुखिया प्रेमचंद केरकेट्टा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में बताया गया कि प्रॉस्पर योजना के प्रथम चरण में कामडारा के छह पंचायतों के 19 गांव शामिल किए गए हैं। जिनमें कोन्सा पंचायत के चार गांव अरहरा, लतरा, मुरूमकेला और कोन्सा शामिल हैं। इस योजना का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और टिकाऊ आजीविका सृजन को बढ़ावा देना है। प्रशिक्षण में भूमि व जल संरचना निर्माण,जीआईएस आधारित योजना को एकीकृत करना, विभागीय अभिसरण के जरिए संसाधन जुटाव, पंचायत प्रतिनिधियों व सामुदायिक कार्यकर्ताओं के लिए कौशल विकास, बागवानी सखी को प्रशिक्षित करने जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।मुखिया प्रेमचंद केरकेट्टा ने प्रदान द्वारा किए जा रहे कार्यों ...