गुमला, मई 24 -- कामडारा प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ जोसेफ कंडुलना की अध्यक्षता में प्रॉस्पर योजना के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित प्रदान संस्था के श्याम रायखेरे ने बताया कि प्रथम चरण में कामडारा प्रखंड के छह पंचायतों के 19 गांवों को योजना में शामिल किया गया है। योजना का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन,जल व भूमि संरक्षण, टिकाऊ आजीविका सृजन, बागवानी सखी और सामुदायिक कार्यकर्ताओं का कौशल विकास है। साथ ही जीआईएस आधारित योजना को एकीकृत कर ग्राम सभा के माध्यम से गांवों की जरूरतों के अनुसार योजनाओं का चयन किया जाएगा। बैठक में बीडीओ ने कहा कि इस योजना से ग्रामीणों की आजीविका बेहतर होगी और जल संचयन के माध्यम से दोहरी-तीसरी फसल लेकर किसान आय बढ़ा सकेंगे। बैठक में संबंधित पंचायतों के ...