गुमला, दिसम्बर 18 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम बकसपुर स्थित सामुदायिक भवन के पास जुआ खेल रहे 23 जुआरियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में गुमला जेल भेज दिया। यह कार्रवाई बुधवार देर रात एसपी हारिश बिन जमां के निर्देश पर क्यूआटी टीम ने की। जानकारी के मुताबिक एसपी को सूचना मिली थी कि बकसपुर सामुदायिक भवन के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं और आस-पास के इलाके में हल्ला-गुल्ला कर लोगों को जुए में शामिल होने के लिए उकसा रहे हैं। इसके आलोक में पुलिस क्यूआटी टीम ने मौके पर रात्रि करीब 1.30 बजे गुप्तचर की निशानदेही पर पुलिस ने सामुदायिक भवन के पास छापेमारी की। जहां कई लोग ताश के पत्तों से जुआ खेलते पाए गए। पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन घेराबंदी के कारण सभी को पकड़ लिया गया।गिरफ्तार क...