गुमला, अगस्त 1 -- कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड में पदस्थापित भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मधु कुमारी की मनमानी ड्यूटी से पशुपालक लगातार परेशान हैं। वे सप्ताह में केवल कुछ दिन ही कार्यालय आती हैं और 12 बजे लेट नहीं, दो बजे के बाद भेंट नहीं की तर्ज पर कार्य करती हैं। डॉ. मधु प्रतिदिन रांची से बस द्वारा कामडारा पहुंचती हैं और दोपहर दो बजे के बाद बस पकड़ने के लिए मुख्यालय से लौट जाती हैं। इससे पशुपालकों को जरूरी सेवाएं समय पर नहीं मिल पातीं।स्थानीय पशुपालकों ने शिकायत की है कि पशु चिकित्सक के प्रस्थान के बाद पशु चिकित्सालय में ताला बंद रहता है। जिससे जरूरतमंदों को निराश लौटना पड़ता है। बुधवार को भी लगभग तीन बजे कुछ पशुपालक इलाज के लिए पहुंचे,लेकिन अस्पताल बंद मिला। प्रखंड के पशुपालकों ने गुमला उपायुक्त से मांग की है कि पशु चिकित्सालय निय...