गुमला, सितम्बर 22 -- कामडारा, प्रतिनिधि । बेसिक स्कूल कामडारा के स्टेडियम मैदान में नायक ब्रदर्स सदभावना फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। सिमडेगा के भूमि सुधार उप समाहर्ता रवि किशोर राम ने उद्घाटन मैच बसिया बनाम तोरपा के बीच प्रारंभ किया। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया और सभी टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान नागपुरी जगत के मशहूर गायक कवि किशन और लाल धन नायक उपस्थित थे। कवि किशन ने कहा कि खेल से तन-मन का विकास होता है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है, जबकि लालधन नायक ने कहा कि खेल प्रतिभा में निखार लाता है और अनुशासन का पाठ सिखाता है। फाइनल मैच माहिल बनाम कामडारा टीम के बीच खेला गया। जिसमें माहिल की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज क...