गुमला, सितम्बर 6 -- कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को डीएसओ प्रदीप भगत ने जन वितरण प्रणाली के सभी राशन डीलरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी लाभुकों का ई-केवाईसी शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। साथ ही जिन लाभुकों की मृत्यु हो चुकी है या जिनकी शादी हो चुकी है, उनके नाम को चिन्हित कर राशन कार्ड से हटाने की प्रक्रिया की जाए, ताकि जरूरतमंद नए लोगों का नाम जोड़ा जा सके।डीएसओ ने कहा कि राशन कार्ड में गलत नामों का सुधार भी प्राथमिकता से किया जाए। आधार सीडिंग और मोबाइल नंबर सीडिंग सभी कार्डधारियों के लिए अनिवार्य है। उन्होंने सभी डीलरों को दुकानों का रख-रखाव सही रखने, गुलाबी रंग से रंगवाने और राशन का वितरण सही मात्रा में करने का निर्देश दिया।सभी पंजी का संधारण चुस्त-दुरुस्त रखने की हिदायत भी दी गई। डीएसओ ने...