गुमला, अक्टूबर 8 -- कामडारा। खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की अहले सुबह डाक पार्सल लेकर राउरकेला जा रही एक कंटेनर ट्रक कामडारा मिशन चौक के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रक चालक सुरक्षित बच गया। जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या बीआरओ 1जीएल /5998 रांची से डाक पार्सल लादकर राउरकेला जा रही थी। सुबह करीब चार बजे मिशन चौक से कुछ दूरी पहले अचानक ट्रक का एक्सल टूट गया। जिससे संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे स्थित एक विद्युत खंभे से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रक पलट गई। हालांकि चालक अशोक यादव को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।घटना की सूचना मिलते ही कामडारा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने घटनास्थल पर एक चौकीदार को भी तैनात किया है। दुर्घटना के कारण कुछ समय तक सड़क पर यातायात प्रभावित र...