गुमला, नवम्बर 26 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा थाना क्षेत्र के गांव तुरबूल में मंगलवार की रात एक ट्रैक्टर के इंजन में शॉर्ट सर्किट लगने के कारण उसका अगला हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर कामडारा क्षेत्र के बाकुटोली निवासी मनोज नाग का बताया गया है। जिसके पीछे धान मिसने की मशीन लगी हुई थी। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर प्रत्येक दिन की भांति मिसनी कार्य के बाद ग्रामीण फूलचंद साहु के घर के आग के पास खड़ा था। रात में अचानक इंजन में आग लग गई। सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना कामडारा पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। ट्रैक्टर मालिक मनोज नाग ने थाने में आवेदन देकर बताया कि यह आगजनी शॉर्ट सर्किट के कारण हुई और किसी तरह का संदेहास्पद मामला नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...