गुमला, अगस्त 31 -- कामडारा। पोकला गेट रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार सुबह करीब चार बजे खड़ी टैंकर ट्रक को पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेलर चालक को पैर में चोट लगी है। जानकारी के अनुसार रेलवे फाटक बंद होने के कारण टैंकर लाइन में खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहा ट्रेलर सीधे पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक करीब आधे घंटे तक ट्रक में फंसा रहा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया।चालक ने बताया कि वह पुणे से मोटर पार्ट्स लोड कर जमशेदपुर जा रहा था। पोकला गेट के पास अचानक ट्रक का ब्रेक पाइप फट गया। जिसके कारण ब्रेक नहीं लगा और यह हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...