गुमला, अक्टूबर 9 -- कामडारा प्रतिनिधि। कामडारा में मंगलवार की रात जश्ने गौशुलवरा कांफ्रेंस का आयोजन हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तोरपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदीप गुड़िया उपस्थित रहे। विधायक समेत अन्य अतिथियों का अंजुमन की ओर से पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया गया।किंदिरकेला के मौलाना तौसिफ रजा,ओलमंडा के हाफिज इकबाल कोचा और कामडारा के मौलाना रूहुल्लाह ने गौशेपाक की करामत और उनके बताए मार्ग पर जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया। उन्होंने समाज के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों ने शेरो-शायरी और भाषणों के माध्यम से लोगों का ध्यान बांधे रखा। मुख्य अतिथि विधायक गुड़िया ने मदरसा कादरिया कामडारा के बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनका सम्मान किया। उन्होंने...