गुमला, अप्रैल 27 -- कामडारा प्रतिनिधि । कामडारा थाना क्षेत्र के कारीचुंवा अंबा टोली में रविवार को जमीन विवाद में भतीजा ने चाचा 45 वर्षीय थादियुस कुल्लू व चाची 42 वर्षीय सिलविया कुल्लू की टांगी से वार कर हत्या कर दी। यह घटना आज दोपहर करीब दो बजे की है। कामडारा थाना प्रभारी शशि प्रकाश सशस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच दोनो मृतक के शवों को बरामद कर आरोपी भतीजा अरविन्द कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद के मामले को लेकर वर्ष 2023 में भी विवाद हुआ था। इसके बाद से आपसी रंजिश बढ़ गई थी। आज दोपहर बाद थादियुस कुल्लू के घर के समीप महिला मंडल की बैठक चल रही थी। वहीं समीप में थादियुस भी बैठा हुआ था। इसी बीच भतीजा टांगी लेकर अचानक पहुंचा और अपने चाचा पर वार कर दिया। अपने पति को मारते हुये देख उसकी पत्नी सिलविया बीच बचाव करन...