गुमला, जनवरी 15 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा थाना क्षेत्र के गांव बोंगदा और किसनी में एक जंगली हाथी द्वारा उत्पात मचाए जाने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार जंगली हाथी भ्रमण करते हुए गांव बोंगदा के गेंदाटोली पहुंचा, जहां उसने महिला रुकमणी देवी के मकान की दीवार को ध्वस्त कर दिया। दीवार गिरने से बगल में सो रही उनकी मां सुमित्रा देवी (70 वर्ष), निवासी गांव रामजोल, थाना बानो, जिला सिमडेगा, गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में उनका जांघ और पैर टूट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...