गुमला, मई 21 -- कामडारा, प्रतिनिधि । कामडारा प्रखंड के कोंसा पंचायत अंतर्गत लतरा और मुरूमकेला गांव में सोमवार देर रात एक जंगली हाथी के उत्पात से चार ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए।जानकारी के अनुसार सोमवार रात लगभग 10 बजे लतरा गांव में एक जंगली हाथी घुस आया और बिरसी होरो, मोजेस केरकेट्टा और रामजन साहू के मकानों को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर हाथी मुरूमकेला की ओर चला गया, जहां रात 12 बजे के आसपास रंथी देवी के मकान को भी क्षति पहुंचाई।घटना की जानकारी पंचायत मुखिया प्रेमचंद केरकेट्टा को दी गई, जिन्होंने तत्काल बसिया के वनपाल लिबनुस कुल्लू को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को हाथी से बचाव के लिए टॉर्च और पटाखे वितरित किए। साथ ही मुआवजा हेतु आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

हिंदी हि...