गुमला, दिसम्बर 19 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा प्रखंड के रामतोल्या पंचायत के कुरमूल में गुरुवार की मध्यरात्रि को जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। झुंड में लगभग नौ हाथियों के शामिल होने की जानकारी मिली है। फिलवक्त ये हाथी गांव के समीप एक बगीचे में डेरा डाले हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कुछ लोग खेत की ओर शौच के लिए जा रहे थे,लेकिन हाथियों को देखकर वे तुरंत वापस गांव लौट आए। इसके बाद सुबह लगभग 10 बजे ग्रामीणों ने बसिया के वनपाल लिबनुस कुल्लू को फोन कर झुंड की सूचना दी और हाथियों को क्षेत्र से बाहर निकालने की मांग की।हाथियों के गांव पहुंचने से रामतोल्या और टुरूण्डू पंचायत के कई गांवों में भय का माहौल है। लोग रतजगा करने को विवश हैं और अपने बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा को ल...