गुमला, मई 24 -- कामडारा प्रतिनिधि। कामडारा के रेड़वा पंचायत के गंवई इलाके में एक युवती के संग सामुहिक गैंगरेप का मामला सामने आया है। आधा दर्जन युवकों ने युवती के साथ समाज को शर्मसार करने वाली वारदात को अंजाम दिया। कामडारा पुलिस ने दुष्कर्म के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। दुष्कर्म के आरोपियों में नरसिंहपुर बड़का टोली गांव के सलन बारला,बंधना बारला,बिराज बरला सहित दो नाबालिग आरोपी है। कंलकित करने वाले घटना 17मई को घटित हुई,वहीं इस घटना की प्राथमिकी 23 मई को दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक 17मई को नरसिंहपुर बड़का टोली में नाच-गान समारोह में भाग लेकर अहले सुबह करीब तीन बजे अपने लौट रही तीन युवतियों पर आरोपी युवकों बुरी नजर पड़ी। आधा दर्जन युवक तीनों युवतियों को पकड़ने का प्रयास किया, तीनो किशोरियां बचने के लिए ...