गुमला, जून 1 -- कामडारा। कराकेल गांव निवासी सयुन सुरीन के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान तोरपा थाना क्षेत्र के अम्बापखना निवासी रोहित साहू (22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस अनुसार आरोपी ने बीते दिनों भुक्तभोगी के घर के पिछले दरवाजे से घुसकर मोबाइल फोन समेत करीब 12 हजार रुपये नकद की चोरी की थी। मामले की जांच के बाद कामडारा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...