गुमला, फरवरी 3 -- कामडारा। राजकीय मध्य विद्यालय कुदा के निकट मुख्य पथ पर रविवार को अपराहन लगभग चार बजे के आसपास कामडारा थाना के एक पुलिसकर्मी(जमादार) अनिल कोंनगाड़ी को एक चेचिस वाहन धक्का मार कर हुआ फरार। उक्त पुलिसकर्मी अनिल कोंनगाड़ी आज पोकला बाजार से सब्जी खरीदने के बाद बाईक मे सवार होकर वापस कामडारा थाना लौट रहा था। इसी दौरान राजकीय मध्य विद्यालय कुदा के निकट पीछे से एक चेचिस वाहन आई और बाईक को ओवटेक करते हुये चेचिस के पिछले भाग से धक्का मारा। जिसके कारण जमादार अनिल कोंनगाड़ी सड़क पर गिरकर जख्मी हो गये। हालांकि सिर मे हेलमेट होने के वजह से सिर में चोट नहीं लगी,परंतु शरीर के अन्य भाग मे चोट लगी है। स्थानीय ग्रामीणो के सहयोग से उक्त घायल पुलिसकर्मी को ऑटो मे लोड कर सीएचसी कामडारा पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...