गुमला, अगस्त 31 -- कामडारा। प्रखंड क्षेत्र के रामतोलया पंचायत अंतर्गत जामटोली से चितापड़ी तक जाने वाली कच्ची सड़क की जर्जर स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क दुरुस्त की। शनिवार सुबह ग्रामसभा अध्यक्ष निरल होरो की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से सड़क मरम्मत का निर्णय लिया गया। इसके बाद ग्रामीण कुदाल और झोड़ा लेकर जुट गए और दोपहर एक बजे तक करीब डेढ़ किमी सड़क दुरुस्त कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ भर जाने से सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। वाहन भी गांव तक नहीं पहुंच पा रहे थे। श्रमदान में बोआस हेरेंज, जोसेफ होरो, फिलिप हेरेंज, सिबलन हेरेंज, जुनूल होरो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामसभा अध्यक्ष निरल होरो ने कहा कि जामटोली से चितापड़ी तक यह एकमात्र मार्ग है। पक्की...