गुमला, नवम्बर 11 -- कामडारा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव दीपक कुमार ने मंगलवार को कामडारा प्रखंड का दौरा कर जनवितरण प्रणाली की गहन जांच की। उन्होंने टुरूंडू पंचायत के डीलर श्यामलाल नाग की पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया। जहां सभी व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। सचिव ने डीलर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया। इसके बाद उन्होंने प्रखंड मुख्यालय स्थित जनवितरण गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनाज के स्टॉक, पंजी संधारण,रखरखाव और मात्रा की जांच की तथा समय-समय पर केमिकल छिड़काव और क्वालिटी जांच के निर्देश दिए। नवनिर्मित गोदाम भवन का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने डीएसओ और प्रभारी एजीएम को कई दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएसओ प्रदीप भगत, सीओ सुप्रिया एक्का, संतोष मिश्रा, प्रदीप लकड़ा, स...