गुमला, नवम्बर 26 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के सरिता गांव में मंगलवार की शाम आग में झुलसे मासूम डेढ़ वर्षीय नमन लुगून की आग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नमन पुआल के ढेर में खेलते हुए लेटा था। पास ही कुछ अन्य बच्चे भी खेल रहे थे। खेल-खेल में बच्चों ने माचिस जलाई और जिससे पुआल में आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी तो बच्चे डरकर वहां से भाग गए, लेकिन नमन बाहर नहीं निकल सका और लपटों में घिर गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और आग बुझाकर गंभीर रूप से झुलसे नमन को कामडारा सीएचसी ले गए। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भेज दिया गया। उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे रिम्स रांची रेफर किया गया, लेकिन 90 प्रतिशत से अधिक झुलस चुके नमन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...