गुमला, दिसम्बर 20 -- कामडारा। प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में कुल 39 कृषि मित्रों के साथ जेएसएलपीएस के कर्मियों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण के दौरान खरीफ फसल से जुड़े अनुभवों को साझा किया गया और रबी मौसम में चल रही कृषि गतिविधियों की समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न फसलों के पीओपी पर से चर्चा कर तकनीकी जानकारियां दी गईं।बैठक में आगामी फसल सत्र की योजना पर भी विचार-विमर्श किया गया और उसे सुव्यवस्थित रूप से लागू करने की रणनीति बनाई गई। इसके तहत लाह व ग्राफ्टेड टमाटर और बैंगन की खेती को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया। योजना के अनुसार प्रत्येक गांव से औसतन 15 से 20 किसानों को इस पहल से जोड़ा जाएगा। प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने और उन्नत कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने पर जोर दि...