गुमला, अगस्त 11 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा थाना क्षेत्र के सुरहू केउंदटोली गांव स्थित एक कुएं से शनिवार को बरामद शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। मृतक की पहचान सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र के बिरहोर गढ़ा निवासी सुनील डांग (40) के रूप में हुई है।मृतक के साले मरियानुस केरकेट्टा ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि सुनील डांग पिछले पांच वर्षों से अपने ससुराल कामडारा थाना क्षेत्र के सुरहू गुंगा टोली में पत्नी स्टेला डांग के साथ रह रहे थे। दंपति का कोई संतान नहीं है। परिजनों के अनुसार सुनील डांग ने केउंदटोली में जरपेशकी के माध्यम से एक जमीन ली थी। गुरुवार सुबह वह जमीन घेराबंदी करने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे। शनिवार को उनका शव कुएं से बरामद हुआ। कामडारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजा और शिनाख...