गुमला, फरवरी 2 -- कामडारा प्रतिनिधि। कामडारा प्रिऺंस चौक के समीप शनिवार को दिन के करीब 9.30 बजे के आसपास खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत वाहन के चपेट मे आने कारण हो गई। उक्त मोर कामडारा जंगल की ओर से भटकते हुये कामडारा प्रिऺंस चौक पर आया हुआ था। इसी बीच एक कार से टकरा कर उसकी मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही कामडारा पुलिस तुरंत मृत मोर को अपने कब्जे मे लेने के उपरांत वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...