गुमला, अप्रैल 10 -- कामडारा। किसान भवन में संगठन सृजन मंथन- 25 के तहत प्रखंड कांग्रेस की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अजीत केरकेट्टा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में गुमला जिला कांग्रेस अध्यक्ष चैतू उरांव ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की बात कही। प्रखंड प्रभारी फिरोज आलम ने कहा कि वह केवल बैठक नहीं,बल्कि सभी पंचायतों का दौरा कर संगठन की मजबूती सुनिश्चित करेंगे। बैठक में प्रखंड उपाध्यक्ष देवनूश टोपनो, वरिष्ठ नेता अजीत गुड़िया, महासचिव अश्विनी नाग, सचिव जैस्मिता केरकेट्टा सहित विभिन्न पंचायत अध्यक्ष, युवा, महिला, एससी प्रखंड अध्यक्ष और मंडल प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...