गुमला, अगस्त 6 -- कामडारा। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद स्व. शिबु सोरेन के निधन पर कामडारा प्रखंड के झामुमो और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मंगलवार को कामडारा ब्लॉक चौक पर शोकसभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन धारण किया गया और स्व.शिबु सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शोकसभा में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजीत केरकेट्टा, फगुवा घोषाल, बिष्णु चीक बड़ाईक, अश्विनी नाग, अजीत गुड़िया, राजू साहु, सिकंदर साहु सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं झामुमो की ओर से अनिल हेमरोम, सुगड़ तोपनो, अगपित होरो, फेड्रिक तोपनो, एग्नेस तोपनो, अमित कंडुलना, बिपिन बरला, नीलू सिंह, रवि साहु सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी स्व. सोरेन के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...