गुमला, जुलाई 2 -- कामडारा, प्रतिनिधि । कामडारा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में इस वर्ष कटहल की पैदावार में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है। प्रखंड के विभिन्न गांवों में कटहल के पेड़ लदे हुए हैं,और पकने के साथ ही फल गिरने लगे हैं। कटहल की आपूर्ति रांची से लेकर बिहार के कई शहरों तक की जा रही है। जिससे स्थानीय किसान व ग्रामीण आर्थिक रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। गांवों में कच्चे कटहल की सब्जी और पके कटहल का स्वाद लोग बड़े चाव से ले रहे हैं। कई जगहों पर हाथी व मवेशी भी गिरते कटहलों को खाने पहुंच रहे हैं। जिससे कभी-कभी पेड़ के नीचे कटहल बटोरने वालों को उनसे खतरा भी हो रहा है। रेड़वा महादेव टोली गांव में ऐसा ही एक वाकया मंगलवार को सामने आया,जब मवेशियों ने नीचे गिरा कटहल खाने को लेकर हमला कर दिया। ग्रामीण आज भी झोड़ी और रस्सी के सहारे कटहल तोड़...