गुमला, सितम्बर 27 -- कामडारा प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को कामडारा खंड द्वारा महादेव मंडा मंदिर परिसर में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत पथ संचलन पूरे कामडारा नगर में किया गया। महादेव मंडा से शुरू होकर दुर्गा मंदिर मिशन चौक, पुराना अस्पताल के दिवाकर राम के घर से दाएं मुड़ते हुए साहू मोहल्ला होते हुए दुर्गा मंदिर और पुनः महादेव मंडा मंदिर परिसर पहुंचा। इस दौरान उपस्थित लोगों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए और हिंदू समाज को संगठित और एकजुट करने पर जोर दिया गया। संघ ने इस अवसर पर सौ वर्षों की यात्रा और राष्ट्र निर्माण के लिए समाज में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का स्मरण किया। संघ की स्थापना विजयादशमी 1925 को हुई थी और इस वर्ष 2025 में शताब्दी वर्ष का समारोह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम ...