गुमला, मई 12 -- कामडारा, प्रतिनिधि । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा की ओपीडी सेवा सोमवार मई से नवनिर्मित अस्पताल भवन में शुरू होगी। रविवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील खलखो की देख रेख में पुराने भवन से सभी उपकरणों को नए भवन में शिफ्ट किया गया। करीब 13 करोड़ की लागत से बने इस 30 शैय्या अस्पताल का निर्माण जरिया गांव में स्टेट हाईवे से 1.5 किमी दूर किया गया है। हालांकि अस्पताल में अभी केवल तीन चिकित्सक पदस्थापित हैं, जबकि एमबीबीएस चिकित्सकों के सात पद स्वीकृत हैं। डॉ. खलखो ने मरीजों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें। नए भवन के हैंडओवर दस्तावेज़ में चिकित्सक और चतुर्थवर्गीय क्वार्टर्स दिखाए गए हैं,लेकिन फिलहाल स्टाफ क्वार्टर्स की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों को अस...