गुमला, सितम्बर 14 -- कामडारा प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को अंचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता गुमला शशिंद्र बड़ाईक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री बड़ाईक ने कहा कि उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर अंचल दिवस का आयोजन किया जा रहा है,ताकि दूरस्थ गांवों के लोगों को जिला कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े और उनकी समस्याओं का समाधान स्थल पर ही किया जा सकेअंचल दिवस में कुल 126 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 90 का तत्काल निष्पादन किया गया, जबकि 36 आवेदनों पर जांच का आदेश दिया गया। इसमें गूगल शीट के माध्यम से प्राप्त 5 आवेदनों का भी निपटारा किया गया। जाति प्रमाण पत्र के 20, आय प्रमाण पत्र के 14, आवासीय प्रमाण पत्र के 18, पारिवा...