गुमला, मई 15 -- कामडारा, प्रतिनिधि । कामडारा शिव मंडा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित मंडा पूजा और मेला बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कुल 45 भगतों ने पूजा में हिस्सा लिया। मंगलवार की रात बंगाल के छऊ नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमें श्रीकृष्ण अर्जुन, गणेश, महादेव, दानव-देवताओं की जंग सहित रामायण और महाभारत से जुड़ी घटनाओं का सजीव चित्रण किया गया। रात भर दर्शक इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। सुबह के समय भगतों ने फुल खुंदी (आग पर चलने का विधान) का आयोजन किया। इसके बाद झुलन की रस्म अदा की गई। मेला में बच्चों के लिए खिलौना,नाव झुला, मिठाई, लेडिज श्रृंगार जैसी कई दुकानों ने मेले की रौनक को बढ़ाया। विशेष आकर्षण मुर्गा लड़ाई रही, जिसमें प्रदेश के बाहर से भी लोग शामिल हुए। पुलिस द्वारा मेला में विधि व्यवस्था बनाए रख...