गुमला, जुलाई 16 -- कामडारा, प्रतिनिधि । प्रखंड कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय कामडारा की स्थिति बदहाल है। जर्जर भवन,छत से टपकता पानी और उखड़ता प्लास्टर इस बात का प्रमाण है कि शिक्षा व्यवस्था मानो भगवान भरोसे चल रही है। विद्यालय में केजी से आठवीं तक की पढ़ाई होती है। जिसमें 40 छात्र नामांकित हैं और दो शिक्षिकाएं पदस्थापित हैं। बच्चों के लिए केवल तीन कमरे हैं, जो पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है और फर्श जलमग्न हो जाता है। प्लास्टर गिरने की आशंका से बच्चे दहशत में हैं। शिक्षिकाएं कार्यालय कक्ष में पढ़ाने को मजबूर हैं,पर उसकी हालत भी कुछ बेहतर नहीं। भीगते कागजात और गीली फाइलें व्यवस्था की पोल खोल रही हैं।विद्यालय की एचएम नंदिता राव ने बताया कि कई बार विभागीय प...