गुमला, जून 6 -- कामडारा, प्रतिनिधि । विश्व पर्यावरण दिवसगुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीडीओ जोसेफ कंडुलना इलायची और सीओ सुप्रिया एक्का ने आम के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम में प्रखंड-अंचल कर्मियों के साथ-साथ प्रदान संस्था और महिला विकास मंडल की टीम ने भाग लिया। बीडीओ कंडुलना ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य सुनिश्चित करना है। सीओ सुप्रिया एक्का ने कहा कि एक पेड़ सौ जीवन के बराबर है,और वर्तमान पर्यावरणीय संकट से निपटने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है।प्रदान संस्था ने विभिन्न पंचायतों में भी पर्यावरण दिवस मनाकर पौधरोपण किया। कार्यक्रम में सत्येंद्र साहू, अरविंद कुमार सिंह, सुदेश साहू, अर्चना डुंगडुंग समेत कई कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दु...