गुमला, जुलाई 3 -- कामडारा। प्रखंड प्रशासन की अनदेखी-कोताही की वजह से कामडारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगने लगा है। कार्यालय परिसर के बाहरी बरामदे पर लगी गंदगी का अंबार स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल रही है। जिस रास्ते से रोजाना अधिकारी-कर्मियों की आवाजाही हो और वहां गंदगी का अंबार लगा रहे तो स्वच्छता को लेकर उनकी संजीदगी को सहज समझा जा सकता है। करीबन सप्ताह भर से गंदगी वाली नरकीय स्थिति जस की तस बनी हुई है। कुल मिलाकर चमचमाती भवन-आकर्षक दफ्तर के बरामदे पर गंदगी का अंबार जिम्मेदार-जबाबदेह लोगों की लापरवाही दिखाने के लिए काफी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...