गुमला, सितम्बर 25 -- कामडारा।कामडारा-बसिया फीडर में चल रहे मेंटेनेंस कार्य के कारण बुधवार को बसिया फीडर में चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इस संबंध में पावर ग्रिड के सहायक विद्युत अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए दिन के साढ़े 12 बजे से शाम पांच बजे तक बसिया फीडर की लाइन के आसपास सभी झाड़ियों और पेड़ों की टहनियां हटाई गईं,ताकि निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति जारी रह सके। वहीं, गुरुवार को बसिया-पालकोट फीडर में भी मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान पालकोट फीडर में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मेंटेनेंस कार्य में राजकुमार, मोती, तुला सहित अन्य विद्युतकर्मियों ने योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...