गुमला, मई 14 -- कामडारा, प्रतिनिधि। रांची-सिमडेगा मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार को दिन के करीब 10.30 बजे रनियां थाना क्षेत्र के भालूटोली के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक चालक लीलांबर गंझू की मौत हो गई। मृतक बुंडू थाना क्षेत्र के घाघरा बेड़ा गांव का निवासी था।हादसे के बाद मौके से भाग रहे एक ट्रक को ग्रामीणों की सूचना पर कामडारा पुलिस ने बाकुटोली के पास रोक लिया। पुलिस पूछताछ में ट्रक चालक हाकिम साव ने स्वीकार किया कि दुर्घटना उसी के वाहन से हुई। चालक ने बताया कि बाइक सवार ओवरटेक के प्रयास में ट्रक के आगे असंतुलित होकर गिर पड़ा, जिससे हादसा हुआ। घटना स्थल रनियां थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए कामडारा पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद ट्रक को रनियां पुलिस के सुपुर्द करने की तैयारी शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

हिं...