गुमला, फरवरी 2 -- कामडारा। कामडारा थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी शशि प्रकाश के नेतृत्व पर कामडारा पुलिस के द्वारा नशापान व अंधविश्वास के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर बाकुटोली सुरहू लोदो टोली अटिल टोली के ग्रामीण मौजूद थे थाना प्रभारी ने लोगों को डायन बिसाही ,जादू टोना व अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक किया।वहीं लोगों को नशापान से दूर रहने का अपील किया और नशा से होनेवाले नुकसान के बारे मे बताया।इसी के साथ साइबर क्राइम व सड़क सुरक्षा के बारे जानकारी देते हुये जागरूक की गई। मौके पर आसपास के ग्रामीण महिला-पुरुष और कामडारा थाना के पुलिसकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...