गुमला, फरवरी 15 -- कामडारा प्रतिनिधि। पटना में आयोजित संजय गांधी मेमोरियल ट्रॉफी में कामडारा डे बोर्डिंग की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता बनी। इस उपलब्धि पर मिशन बदलाव के भूषण भगत और संजय बरला ने खिलाड़ियों का खादगढ़ा बस स्टैंड में भव्य स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।मोहनुल हक स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में डे बोर्डिंग कामडारा ने शानदार जीत दर्ज की। 13 फरवरी को हुए फाइनल मुकाबले में झारखंड और बिहार की टीम आमने-सामने हुईं। दोनों टीमों ने 1-1 की बराबरी कर ली। झारखंड की ओर से नीलांजलि ने 43वें मिनट में गोल किया, जबकि शूटआउट में बिहार ने 4-1 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की।झारखंड की कप्तान अलबेला रानी टोप्पो ने भी दमदार प्रदर्शन किया। डे बोर्डिंग की कोच अनिता होरो और सुषमा होरो ने कहा कि आग...