गुमला, सितम्बर 7 -- कामडारा प्रतिनिधि। शनिवार शाम करीब सात बजे कामडारा बस्ती स्थित चौक पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से फुचका दुकानदार सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान कामडारा चौक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो चालक अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब खरीदकर पोकला की ओर जा रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर फुचका ठेले से टकराया और फिर बिजली पोल से जा भिड़ा। हादसे में दुकानदार मंटु साहू, रघु महतो दोनों कामडारा निवासी और रूपेश सुत्रधार व अरूप सुत्रधार दोनों पुरुलिया,पं. बंगाल निवासी घायल हो गए।घायलों को सीएचसी कामडारा ले जाया गया। जहां डॉक्टर के मौजूद नहीं होने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। बाद में सीएचओ लक्ष्मी कुमारी और एएनएम सीसिलिया बरला...