गुमला, अक्टूबर 10 -- कामडारा, प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र के गांव सरिता में पारंपरिक इंद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह इंद टांड़ पर गांव के प्रधान के नेतृत्व में विधिवत पूजा-अर्चना की गई, इसके बाद जदूरा नाच का कार्यक्रम आयोजित हुआ।दोपहर लगभग 12 बजे रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उद्घाटन कामडारा के ज़िप सदस्य दीपक कंडुलना और सरिता पंचायत के मुखिया बीरेंद्र सुरीन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आयोजन को सफल बनाने में दिलिप राम, अर्जुन राम सहित अन्य स्थानीय युवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...