गुमला, मई 29 -- कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लतरा झपरा टोली में लगभग 68 लाख रुपये की लागत से बन रहे चेकडैम निर्माण कार्य में भारी अनियमितता सामने आई है। बसिया एसडीओ जयवंती देवगम ने बुधवार को निर्माण स्थल का दौरा कर जांच की और संबंधित पदाधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। चेकडैम निर्माण में पुराने पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है। गार्डवाल में भी पूर्व में बह चुके पुराने चेकडैम के पत्थरों को दोबारा उपयोग में लाया गया है। इन पत्थरों पर सीमेंट घोल छिड़क कर प्लास्टर कर दिया गया है। जिससे उनकी स्थिति छिपाई जा सके। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने उपस्थित जेई नवीन कुमार शर्मा को फटकार लगाते हुए कार्य में लापरवाही पर नाराजगी जताई। साथ ही निर्माण योजना का स्टीमेट मांगा गया है,ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। 17 जनवरी को ग्रामसभा की ब...