गुमला, नवम्बर 4 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित विद्यालय मोरहाटोली में सोमवार रात एक बार फिर चोरी की घटना हुई। चोरों ने विद्यालय का दरवाजा तोड़ कर अंदर लगे स्मार्ट टीवी के इन्वर्टर और बैटरी की चोरी कर ली। पिछले एक वर्ष में विद्यालय में पांचवीं बार चोरी की घटना हुई है। जिससे विद्यालय प्रबंधन में आक्रोश व्याप्त है।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सूरज मिंज ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 8.45 बजे पर विद्यालय पहुंचने पर चोरी की जानकारी मिली। उन्होंने देखा कि स्मार्ट टीवी का बैटरी और इन्वर्टर गायब है तथा विद्यालय के अंदर तोड़फोड़ की गई है। घटना की लिखित सूचना बीडीओ जोसेफ कंडुलना को दी गई है। साथ ही घटना की एफआईआर कामडारा थाना में दर्ज कराई गई है। आवेदन में विद्यालय परिसर की अधूरी चहारदीवारी को चोरी की मुख्य वजह ...