गुमला, मई 13 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा के अंबाटोली में नवनिर्मित बांस विश्वकर्मा शिल्प केन्द्र का भवन पिछले कई महीनों से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड गुमला द्वारा इस शिल्प केन्द्र का निर्माण लाखों रुपये की लागत से किया गया था, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के कारण यहां अब तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। अंबाटोली गांव के एससी समुदाय के 22 लोग इस शिल्प केन्द्र से लाभान्वित होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। पहले ही इन लोगों को टूल्स कीट जिसमें- ग्रेंडर मशीन,छूरी, बसूला जैसी सामग्री दी जा चुकी है,लेकिन अब तक नये भवन में बिजली की व्यवस्था भी नहीं की गई है। इस बाबत सुदर्शन मांझी, राजेश मांझी,रंथू मांझी समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि यदि बिजली कनेक्शन जल्दी लगा दिया जाए,तो भवन का उद्घाटन कर समाज के लोग बा...