गुमला, नवम्बर 24 -- कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पोजे दुग्गाटोली और आस-पास के गांवों में रविवार की रात जंगली हाथियों ने फिर उत्पात मचाया। हाथियों के झुंड ने पोजे दुग्गाटोली में फिलिप तोपनो के मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया,जबकि बोंगदा टोंगरीटोली में एक अन्य ग्रामीण के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को उपमुखिया अनूप तोपनो और समाजसेवी सिकंदर साहू मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर क्षतिग्रस्त मकानों का मुआयना किया। जनप्रतिनिधियों ने मामले की सूचना बसिया के वनपाल को भी दी।पीड़ित फिलिप तोपनो ने बताया कि घर टूट जाने से उन्हें रहने में भारी दिक्कत हो रही है और फिलहाल वे दूसरों के घर में ठिकाना बनाए हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी हाल-चाल लेने नहीं पहुं...