गुमला, जून 5 -- कामडारा, शहाब। प्रखंड के सुरहू गांव के साधारण किसान रूधीर नाग ने 2004 से अब तक लगभग एक हजार पेड़ लगाए हैं। इनमें बेशकीमती इमारती पेड़ों के साथ-साथ कई प्रकार के फलदार पेड़ भी शामिल हैं। उनके लगाए गए पेड़ आज कई जगहों पर बगान के रूप में विकसित हो चुके हैं। शुरुआत से लेकर अब तक रूधीर लगातार पौधे लगाते आ रहे हैं और अब वह अपनी निजी जमीन के अलावा सड़क किनारे भी पेड़ लगाने का कार्य कर रहे हैं। उनके लगाए गए पेड़ों में आम, लीची, सागवान, शीशम, नींबू, महोगनी, ईमली, कटहल, करंज जैसे कई प्रकार के पेड़ शामिल हैं, जो हरियाली फैलाकर पर्यावरण को ताजगी प्रदान कर रहे हैं। हिंदुस्तान से विशेष बातचीत में रूधीर ने कहा कि उनका उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा करना है क्योंकि पर्यावरण बचाए बिना जीवन संभव नहीं। वे कहते हैं पृथ्वी हमारी मां है और उसकी रक...