गुमला, मई 16 -- कामडारा, प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र के किसान वर्ग के लोग केसीसी लोन के लिए बैंक से ऋण लेने में भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि पंजाब नेशनल बैंक की कामडारा शाखा में केसीसी लोन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। कई किसानों ने बताया कि लोन आवेदन करने से पहले बैंक के एक रिकवरी एजेंट को दो हजार रुपये बतौर प्रोसेसिंग फीस देना पड़ता है। यदि यह राशि नहीं दी जाती,तो बैंककर्मी आवेदन पत्र को हाथ तक नहीं लगाते। किसानों का आरोप है कि बैंक के एक अधिकारी,जो सप्ताह में कुछ ही दिन शाखा में उपस्थित रहते हैं। वह पहले जाम फिर काम के अंदाज में कार्य करते हैं। बैंक अधिकारी और रिकवरी एजेंट मिलकर तय करते हैं कि किसका लोन पास होगा। जो किसान कथित रूप से कमीशन देने को तैयार रहते हैं,उनका काम जल्दी होता है। जबकि बाकी को तकन...