गुमला, जून 21 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा प्रखंड के कारीचुंवा गांव में गुरुवार रात करीब नौ बजे एक जंगली हाथी ने अलेक्जेंडर कुल्लू के घर पर हमला कर भारी नुकसान पहुंचाया। हाथी ने मकान का किचन हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे घरेलू सामान और अनाज बर्बाद हो गया। घटना के वक्त परिवार के सदस्य भोजन कर सोने की तैयारी कर रहे थे। दीवार गिरने की आवाज सुन सभी सदस्य दूसरी ओर से भागकर जान बचाने में सफल रहे। घटना की सूचना मुखिया सुरेंद्र तिर्की को दी गई। जिन्होंने तत्काल वनपाल बसिया को जानकारी दी। वन विभाग की टीम देर रात मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया। बरसात के मौसम में मकान क्षतिग्रस्त हो जाने से पीड़ित परिवार के समक्ष रहने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। परिवार ने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की है...