गुमला, अगस्त 3 -- कामडारा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरबूल-हांफू पक्की पथ पर कजरा मोड़ के समीप शनिवार दोपहर एक बजे एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार सात लोग घायल हो गए। जिनमें से चार की हालत गंभीर है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार सभी लोग बसिया प्रखंड के बरई गांव में एक जन्मदिन समारोह में शामिल होकर ऑटो से चितापीड़ी गांव लौट रहे थे। लौटने के क्रम में कजरा मोड़ के ढलान पर ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। घायलों में दीपक टूटी (25वर्ष), बिरसमुनी कुमारी (21 वर्ष) दोनों चिरुहातू, खूंटी बिरसा लोहरा (32वर्ष),चानी देवी (21वर्ष),अविनाश लोहरा (तीनवर्ष) सभी चितापीड़ी कामडारा निवासी, अनीता कुमारी (28वर्ष) और सुनीता कुमारी (26वर्ष) दोनों बनई बसिया निवासी शामिल हैं।...