मुंगेर, जुलाई 24 -- मुंगेर, एक संवाददाता भारतीय मजदूर संघ कि 70 वे स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को एएस ट्रेनिंग सेंटर तोपखाना बाज़ार मुंगेर में एक बैठक असद शमशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अजफर शमशी मौजूद थे, कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन और महापुरुषों के मालार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। दिल्ली से सर संचालक मोहन भागवत के संबोधन को प्रोजेक्टर माध्यम से लाइव दिखाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अजफर शमसी ने कहा कि देश और दुनिया की सबसे बड़ी संगठन बीएमएस है। जिसकी स्थापना दतो पंतो ठेंगड़ी जी ने कि थी 23 जुलाई 1955 को की थी। भारतीय मज़दूर संघ का उद्देश्य राष्ट्र हित सर्वोपरि है तत्पश्चात उद्योग हित एवं मजदूर हित है। कहा कि राष्ट्र के नव निर्माण में बीएमएस की बड़ी भूम...